रांची, जुलाई 14 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने सोमवार को एसएस मेमोरियल कॉलेज में भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) में करियर संबंधी विशेष जागरुकता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। भारतीय तटरक्षक बल युवाओं को न सिर्फ एक सम्मानजनक करियर प्रदान करता है, बल्कि उन्हें राष्ट्र सेवा का अवसर भी देता है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 20 जुलाई तक रांची के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में तटरक्षक बल की टीमें पहुंचकर कक्षा 9वीं से ऊपर के विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन प्रदान करेंगी। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ जी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को नियुक्ति नियमावली ब्राउजर किट व बैग भी प्रदान किया। कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीपी वर्म...