नई दिल्ली, जून 11 -- भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने 2025 में नाविक और यांत्रिक पदों के लिए 630 रिक्तियों का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप 10वीं, 12वीं या डिप्लोमा पास हैं और देश सेवा की चाह रखते हैं, तो ये मौका आपके लिए है। आवेदन प्रक्रिया 11 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और 25 जून 2025 रात 11:30 बजे तक चलेगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।कौन कर सकता है आवेदन? इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। नाविक (जनरल ड्यूटी) के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है, जिसमें गणित और फिजिक्स विषय अनिवार्य हैं। नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) के लिए 10वीं पास योग्यता पर्याप्त है। वहीं यांत्रिक पदों के लिए उम्मीदवारों को 10वीं या 12वीं...