रांची, जुलाई 11 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के युवाओं को भारतीय तटरक्षक बल में कॅरियर अवसरों की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए 14 से 20 जुलाई तक जिले के 50 स्कूल और कॉलेजों में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित होगा। भारतीय तटरक्षक बल के रिक्रूटमेंट सेल के अधिकारी युवाओं को कॉलेज में जाकर जानकारी देंगे। यह जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय रक्षाराज्य मंत्री संजय सेठ ने दी। अरगोड़ा स्थित अपने कार्यालय में उन्होंने बताया कि पहले दिन 14 जुलाई को रांची के चार शिक्षण संस्थानों में सेमिनार होगा। इसकी शुरुआत रामटहल चौधरी कॉलेज, ओरमांझी में सुबह 10 बजे से होगी। इसी दिन एसएस मेमोरियल कॉलेज में 12 बजे, लाजपत राय स्कूल पुंदाग में 1 बजे और गोस्सनर कॉलेज में दोपहर 2 बजे से सेमिनार होगा। सेठ ने कहा कि यह झारखंड के युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर है कि वह भी राष्ट्र प्र...