नई दिल्ली, मई 19 -- Defense Stocks: भारतीय डिफेंस सेक्टर के शेयर एक बार फिर चर्चा में हैं। पिछले साल ठंडे पड़ने के बाद निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स ने 16 मई को 8,309 के रिकॉर्ड स्तर को छूकर 15% की छलांग लगाई, जो जुलाई 2024 के पिछले शिखर से भी ऊपर है। गार्डन रीच शिपबिल्डर्स (37%), कोचीन शिपयार्ड (35%), पारस डिफेंस (28%), मझगांव डॉक (19%), और भारत डायनामिक्स (18%) जैसी कंपनियों ने इस रैली को अगुवाई की।क्यों बढ़ रहे हैं डिफेंस स्टॉक्स? 1. ऑपरेशन सिंदूर और वैश्विक मांग: भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को दिखाने वाले ऑपरेशन सिंदूर ने ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम जैसे उत्पादों में वैश्विक दिलचस्पी बढ़ाई। रूस ने भी भारत में S-500 मिसाइल सिस्टम बनाने का प्रस्ताव रखा है। 2. निर्यात में उछाल: FY25 में रक्षा निर्यात Rs.23,622 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच...