लखीसराय, सितम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला परिषद सभागार में रविवार को भारतीय डाक विभाग मुंगेर प्रमंडल मुंगेर के नेतृत्व में जमुई, लखीसराय, शेखपूरा के कर्मिओ के साथ समीक्षा बैठक सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डाक महाध्यक्ष, पूर्वी प्रक्षेत्र, भागलपुर मनोज कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और निवेदन मुंगेर प्रमंडल के डाक अधीक्षक मनोज कुमार मधुकर ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि का पारंपरिक ढंग से चादर और गुलदस्ता भेंटकर स्वागत के साथ हुआ। इसके बाद विभागीय योजनाओं और सेवाओं की समीक्षा की गई। बैठक में विशेष रूप से प्रधानमंत्री ग्राम डाक योजना सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न डाक सेवाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा हुई। विभागीय अधिकारियों ने योजना के लाभार्थियों तक तेजी से सेवा पहुं...