बांका, अगस्त 8 -- बांका, निज संवाददाता। भारतीय डाक विभाग द्वारा 1 अगस्त को देशभर में डिजिटल कामकाज को आधुनिक बनाने के लिए लॉन्च किया गया नया सर्वर सॉफ्टवेयर आईटी 2.0 ग्राहकों और कर्मचारियों दोनों के लिए मुसीबत का कारण बन गया है। बांका जिले में इसका सफल रॉलआउट 4 अगस्त को किया गया, लेकिन इसके तुरंत बाद सर्वर के क्रैश होने की खबरें देश के कई हिस्सों से सामने आने लगीं। बांका हेड पोस्टऑफिस समेत जिले के सभी 11 सब पोस्टऑफिस और 195 ब्रांच पोस्टऑफिसों में इसका सीधा असर देखा गया।आईपीबी से पैसे का लेन-देन,स्पीड पोस्ट,रजिस्ट्री डाक,पार्सल बुकिंग जैसे कार्य बेहद धीमी गति से हो रहे हैं। गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर जब बहनें बड़ी संख्या में राखी भेजने के लिए डाकघर पहुंचीं, तब तकनीकी दिक्कतें और भी गंभीर हो गए।पुराने कंप्यूटर और प्रिंटर नए सॉफ्टवेयर क...