देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। प्रधान डाकघर देवघर के परिसर में रविवार को राष्ट्र हित, विभाग हित और कर्मचारी हित में भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ बीएमएस संगठन पोस्टल यूनियन जीआरसी देवघर प्रमंडल देवघर का प्रथम द्विवार्षिक अधिवेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें देवघर प्रधान डाकघर में कार्यरत रवि कुमार को अध्यक्ष और जामताड़ा मुख्य डाकघर में कार्यरत सहायक संजय कुमार दास को सचिव बनाया गया। प्रथम द्विवार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि झारखंड परिमंडल के अध्यक्ष रंगेश कुमार, सचिव प्रभात रंजन ने कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की जय के साथ सभी डाक विभाग परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर किया। कार्यक्रम में डाक विभाग प्रशासन की तरफ प्रवेक्षक के रूप में डाक निरीक्षक जामताड़ा राहुल कुमार मौजूद रहे। मौके पर झारखंड परिमंडलीय सचिव प्रभात रंजन ने कहा कि हमारा संगठन द...