नई दिल्ली, मई 10 -- रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है। वे इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन होने से पहले ही कप्तानी के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट को ही छोड़ने का फैसला कर लिया। अब खबर है कि विराट कोहली भी टेस्ट क्रिकेट को छोड़ना चाहते हैं। विराट कोहली ने ये जानकारी बीसीसीआई को दे दी है, लेकिन बीसीसीआई ने उनको अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा है। हालांकि, 10000 टेस्ट रनों के करीब पहुंच चुके विराट कोहली की जरूरत भारतीय टेस्ट टीम को है। इसके पीछे 5 कारण हैं, उनके बारे में जान लीजिए।1. सिर्फ खिलाड़ी नहीं हैं विराट विराट कोहली सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि वे पूर्व कप्तान हैं, जो भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कहे जाते हैं, क्योंकि उनसे ज्यादा मैच किसी भी भारतीय कप्तान...