नई दिल्ली, मार्च 9 -- टीम इंडिया ने जैसे ही इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से हराया, वैसे ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान भारत की टेस्ट टीम के लिए कर दिया। बीसीसीआई सचिव ने बताया है कि अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को मैच फीस के अतिरिक्त भी पैसा मिलेगा। एक इंसेंटिव स्कीम की घोषणा जय शाह ने की है, जिसे टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम नाम दिया गया है। ये फैसला ऐतिहासिक है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पोस्ट में लिखा, "मुझे भारत की मेंस टेस्ट टीम के खिलाड़ियों लिए 'टेस्ट क्रिकेट इंसेंटिव स्कीम' की शुरुआत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जिसका उद्देश्य हमारे सम्मानित एथलीटों को वित्तीय विकास और स्थिरता प्रदान करना है। 2022-23 सीजन से शुरू होकर 'टेस्ट क्रिकेट प्रोत्साहन योजना' ...