नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- साउथ अफ्रीका की टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन है। भारत में भी ये टीम चैंपियन्स की तरह खेली और इंडिया को घर में ही क्लीन स्वीप कर दिया। दो मैचों की टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-0 से जीती। 25 साल बाद साउथ अफ्रीका ने फिर से भारत को घर पर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया। भारत को कोलकाता में 30 रन से और गुवाहटी में 408 रन से हार मिली। भारत की ये रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार थी। इस शर्मनाक हार के बाद पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बयान दिया है कि भारतीय टीम का औरा समाप्त हो गया है। दिनेश कार्तिक ने कहा कि भारत टेस्ट क्रिकेट के संकट से गुजर रहा है। उनका दावा है कि हाल ही में 2-0 की हार के बाद टीम की घर पर लंबे समय से चली आ रही सफलता कमजोर हो गई है। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो ...