नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- रोहित शर्मा के जिगरी यार को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर में बड़ा पद मिलने की पूरी संभावना है। रोहित का ये दोस्त कोई और नहीं, बल्कि दिग्गज कोच अभिषेक नायर हैं, जो रोहित के साथ खेले भी हैं और उनको कोचिंग भी देते रहे हैं। कुछ महीने पहले तक अभिषेक नायर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच थे, लेकिन उनसे बीसीसीआई ने ये जिम्मेदारी छीन ली। अब वे आईपीएल 2026 से पहले केकेआर के हेड कोच बन सकते हैं। आईपीएल 2025 के बीच में ही अभिषेक शर्मा फिर से केकेआर के सेटअप में आ गए थे। टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बनने से पहले भी वे केकेआर के साथ थे और जैसे ही उनसे भारतीय टीम में सहायक कोच की जिम्मेदारी छिनी तो वे फिर से केकेआर के साथ आ गए। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो केकेआर ने अभिषेक नायर को पिछले सप्ताह सूचित कर दिया है कि वे आग...