नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हुए करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। नायर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया। रणजी ट्रॉफी 2025-26 के पहले दिन करुण ने अर्धशतकीय पारी खेली। देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और आर स्मरण के दमदार अर्धशतक की बदौलत कर्नाटक ने बुधवार को रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच के पहले दिन सौराष्ट्र के खिलाफ पांच विकेट पर 295 रन बनाए। पडिक्कल (96 रन, 141 गेंद, 11 चौके) और नायर (73, 126 गेंद, नौ चौके) ने तीसरे विकेट के लिए 146 रन जोड़े। इन दोनों ने उस समय पारी को संवारा जब बाएं हाथ के स्पिनर धर्मेंद्र जडेजा (100 रन पर चार विकेट) ने सलामी बल्लेबाज निकिन जोस और कप्तान मयंक अग्रवाल को पारी की शुरुआत में जल्दी पवेलियन भेजा। दिन का खेल खत्म होने पर स्म...