नई दिल्ली, फरवरी 18 -- न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। टीम ने टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की, जबकि वनडे में 3-0 से इंग्लैंड को धोया। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने के कुछ घंटे पहले सामने आई एक रिपोर्ट ने सबका ध्यान खींचा है, जिसमें दावा किया गया है भारतीय ड्रेसिंग रूम में एक बार फिर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत के स्टार क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग इलेवन में पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में उनके नाम पर विचार ना करने के लिए मुख्य कोच गौतम गंभीर को दोषी ठहराया है। टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज के नाम का जिक्र नहीं है और ना ही ये पता है कि वह खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी टीम का ...