नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में छोटा लक्ष्य मिलने के बावजूद तीसरे दिन 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 124 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में भारत ने दूसरी पारी में 35 ओवर में 93 रन बनाए। असमान उछाल वाली पिच पर बल्लेबाज जूझते नजर आए। शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए। वह पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट हुए थे। वह फिलहाल अस्पताल में निगरानी में हैं। गिल की गैर मौजदूगी में ऋषभ पंत ने कमान संभाली। कार्यवाहक कप्तान पंत का कहना है कि टेम्बा बावुमा और कॉर्बिन बॉश की पार्टनरशिप भारतीय टीम पर भारी पड़ी। दोनों ने दूसरी पारी में आठवें विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने 136 गेंदों में 55 रन बनाए...