नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- भारतीय टीम ने हॉन्ग-कॉन्ग सिक्सेस 2025 में दमदार आगाज किया है। दिनेश कार्तिक के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने शुक्रवार को बारिश से प्रभावित पूल सी मुकाबले में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम से 2 रनों के करीबी अंतर से शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवर में 4 विकेट खोकर 86 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने तीन ओवर में 41 रन बना लिए थे लेकिन लगातार बारिश होने के कारण अंपायर ने डकवर्थ-लुईस नियम का सहारा लिया और भारत को दो रन से विजयी घोषित किया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही। सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने 11 गेंदों में 28 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। उनका साथ भरत चिप...