लातेहार, दिसम्बर 26 -- लातेहार, प्रतिनिधि। भारतीय ज्योतिष संस्थानम, वाराणसी के तत्वावधान में प्रथम सूत्र कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में संस्थान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें कर्मकाण्ड के अध्ययन-अध्यापन, सनातन संस्कृति का संरक्षण, प्रतिभा प्रदर्शन एवं प्रतिभा विकास, ज्योतिष एवं धर्म के उत्थान हेतु सतत प्रयास जैसे विषय शामिल रहे। संस्थान के अध्यक्ष डॉ. अंबिकेश दूबे ने इन बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। तृतीय सत्र में ज्योतिष आचार्य केदार पाठक एवं शिक्षा सलाहकार कुमार मिश्र द्वारा ज्योतिष विषयक महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर काल सर्प दोष, शीतला प्रसाद मिश्र, आचार्य सत्येन्द्र सहित अन्य विद्वान आचार्यों द्वारा ज्योतिष संबंधी विचार-विमर्श किया गया। संतोष कुमार मिश्र ने कार्यक्रम का संचाल...