आरा, नवम्बर 23 -- -सभापति ने पुस्तक की 50 प्रतियां विधान परिषद की लाइब्रेरी में रखवाने की बात कही -विमोचन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नरायण सिंह की अध्यक्षता में हुआ आरा, निज प्रतिनिधि। स्थानीय सर्किट हाउस में भारतीय ज्योतिष में जैन साहित्य का अवदान पुस्तक का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। पुस्तक का विमोचन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नरायण सिंह की अध्यक्षता में किया गया। बता दें कि पुस्तक का लेखन एसटीएसएम कॉलेज पनवारी के प्राकृत विभाग के व्याख्याता डॉ बबन चौबे ने किया है। भारत के सम्पूर्ण विश्वविद्यालयों में जैन ज्योतिष विषय पर प्राकृत जैन शास्त्र के मनीषी साधक विद्वान ज्योतिषाचार्य के बाद पांच उद्यमशील विद्वान लेखकों द्वारा इस तरह का शोध कार्य किया गया है। इनमें डॉ बबन चौबे का पांचवां स्थान है। डॉ चौबे जाने-माने ज्योतिषाचार्य भी...