हापुड़, जून 16 -- नगर के दिल्ली रोड स्थित गाय वाले मंदिर में भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा ने एक शोकसभा का आयोजन किया। इसमें अहमदाबाद विमान दुर्घटना में असमय काल को प्राप्त हुए मृतकों की मोक्ष प्राप्ति की प्रार्थना की गई। महासभा परामर्श मंडल विद्वान पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल ने अहमदाबाद विमान दुर्घटना को देवीय आपदा कहते हुए बताया कि आकाश मंडल में ग्रहों के परिवर्तन से उत्पन्न स्थिति भी इस हृदय विदारक घटना का एक कारण रही है। महासभा अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय ने कहा कि आने वाले एक से दो महीने विश्व के लिए विशेष सावधानी वाले है। संवत के राजा व मंत्री दोनों सूर्य है जिनकी राशि सिंह में मंगल-केतु योग, राहु से दृष्ट, वृहस्पति का अस्त होना बहुत अच्छा संकेत नहीं है। आम जनमानस को भी अपनी कुंडली के अनुसार पूजा, उपाय अवश्य करने चाहिए। वहीं दैनिक प्रथ...