हापुड़, जून 21 -- भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा की कुचेसर रोड स्थित नव ज्योति पब्लिक स्कूल में बैठक का आयोजन किया गया। इसमें पदाधिकारियों के पदों में फेरबदल किया गया। अध्यक्ष पंडित केसी पाण्डेय द्वारा महासभा विद्वानों के सर्वसम्मति से अच्छे कार्य के आधार पर महासभा के मंत्री पंडित गौरव कौशिक को उपाध्यक्ष, प्रवक्ता डा.करुण शर्मा को मंत्री, पंडित आशीष पोखरियाल को प्रवक्ता तथा पंडित अजय त्रिपाठी को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारिणी में निष्क्रियता को देखते हुए पंडित आदित्य भारद्वाज को उपाध्यक्ष पद से हटाकर अनुभव लाभ के लिए परामर्श बोर्ड में भेजा गया। कार्यकारिणी सदस्यों में भी निष्क्रिय विद्वानों के स्थान पर अनुभवी पंडित मदन मोहन लखेड़ा, चित्रा कौशिक को स्थान दिया गया। छह नए विद्वानों में पंडित रामानंद शर्मा, पंडित रविशंकर शुक्ला, पंडित लक...