हरिद्वार, जुलाई 11 -- हरिद्वार, संवाददाता। महिला विद्यालय डिग्री कालेज सतीकुण्ड में शुक्रवार को सेमिनार में मुख्य वक्ता डॉ. शिखा ममगई ने बताया कि संगीत में भारतीय ज्ञान परम्परा और गुरु शिष्य परम्परा दोनों महत्वपूर्ण है। भारतीय ज्ञान में शास्त्रीय संगीत एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि संगीत हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है और हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करता है। संगीत सुनने से मन में डोनामाइन हार्मोन का स्तर बढ़ता है। जिससे खुशी मिलती है। संगीत शिक्षा से भावनात्मक बुद्धिमत्ता बढ़ती है। सगीत शिक्षा से टीमवर्क, सहयोग और संचार सीखने में मदद मिलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...