मेरठ, अगस्त 18 -- मोदीपुरम शोभित विश्वविद्यालय में वेद, उपनिषद, आयुर्वेद और गणित जैसे विषयों पर शोध के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के पांच वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय ज्ञान प्रणाली में पीएचडी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति एवं डीन रिसर्च प्रो. डॉ. जयानंद ने बताया कार्यक्रम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश और भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रोत्साहित भारतीय ज्ञान प्रणाली की पहल के तहत विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य भारतीय परंपराओं, दर्शन, विज्ञान, चिकित्सा, गणित, खगोल विज्ञान, कला, साहित्य और शासन-व्यवस्था जैसे विविध क्षेत्रों के अद्वितीय योगदानों का गहन शोध कर उन्हें वैश्विक पटल पर स्थापित करना है। कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने कहा भारतीय ज्ञान प्रणाली हमारे अतीत की गौरवशाली धरोह...