गया, मार्च 17 -- दक्षिण बिहार केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यालय, गया के मनोवैज्ञानिक विज्ञान विभाग की ओर से मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के भारतीय दृष्टिकोण विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. दास अंबिका भारती ने बताया कि व्याख्यान विश्वविद्यालय के दीक्षांत व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और विश्वविद्यालय कुलगीत से हुई। कुलपति प्रो. केएन सिंह ने भारतीय ज्ञान प्रणाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में सहायक बताया। प्रो. जय मंगल देव (विभागाध्यक्ष, पीजी सेंटर ऑफ साइकोलॉजी, कॉलेज ऑफ कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय) ने बताया कि बुद्ध के सिद्धांत न केवल व्यक्तिगत बल्कि सामाजिक स्तर पर भी मानसिक स्वास्थ्य को सशक्त कर सकते हैं। उन्होंन...