अयोध्या, नवम्बर 3 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग को "भारतीय ज्ञान प्रणाली विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी के आयोजन के लिए एक लाख चालीस हजार रुपये की वित्तीय धनराशि स्वीकृत की गई है। पर्यावरण विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह के निर्देशन में स्वीकृत धनराशि का उपयोग केवल संगोष्ठी के आयोजन के लिए किया जाएगा। परिषद ने स्पष्ट निर्देशित किया है कि इसका उपयोग अन्य कार्यवाही या प्रकाशन के नहीं किया जा सकेगा। संगोष्ठी के पश्चात यदि कोई धनराशि अप्रयुक्त रहती है, तो उसे परिषद को लौटाना अनिवार्य होगा। अनुदान की कुल राशि दो किश्तों में जारी की जाएगी। प्रथम किश्त Rs. एक लाख पांच हजार स्वीकृत अनुदान-बिल पर हस्ताक्षर प्राप्त होने के बाद जारी की जाएगी। ----

हि...