हल्द्वानी, फरवरी 19 -- फोटो समाचार हल्द्वानी। यूओयू के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कुलसचिव खेमराज भट्ट, निदेशक अकादमिक प्रो. पीडी पंत, शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा की निदेशक प्रो. रेनू प्रकाश और शिक्षाशास्त्र विद्याशाखा के विभागाध्यक्ष डॉ. डिगर सिंह फर्स्वाण की उपस्थिति में डॉ. देबकी सिरोला, डॉ. सिद्दार्थ पोखरियाल एवं शोधार्थी सागर सिरोला की संपादित पुस्तक 'भारतीय ज्ञान परम्परा एवं शिक्षा का विमोचन किया। यूओयू के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...