मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेजे लॉ कॉलेज के सेमिनार हॉल में बुधवार को भारतीय ज्ञान परंपरा पर संगोष्ठी हुई। महाविद्यालय के निदेशक जयंत कुमार ने प्राचीन भारतीय शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य अतिथि बीएचयू के प्रो. नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि आधुनिक शिक्षा का केंद्र भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार पर होना चाहिए। मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रो. राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आज के विद्यार्थियों एवं शिक्षार्थियों को प्राचीन भारतीय शिक्षा को समझते हुए अपनी शिक्षा में भारतीय ज्ञान परम्परा को समाहित करना चाहिए। इनके अलावा अन्य वक्ताओ में प्राचार्य डॉ. के.के.एन. तिवारी, उप प्राचार्य प्रो. बी.एम. आजाद, प्रो. आशुतोष कुमार इत्यादि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...