मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। विज्ञान भारती के तत्वावधान में सोमवार को शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक स्कूल में विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय समन्वयक नरेश साफेकर, राज्य समन्वयक डॉ. प्रमोद कुमार व विनीता कुमारी सहित सभी जिला समन्वयक व मुजफ्फरपुर के करीब 20 स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुए। बैठक में नरेश साफेकर ने कहा कि यह परीक्षा बच्चों को भारतीय वैज्ञानिकों के साथ-साथ भारतीय ज्ञान परंपरा से रुबरू करवाता है। डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि इस परीक्षा में हैंड ऑन लर्निंग और 360 डिग्री के माध्यम से बच्चों का मूल्यांकन होता है, जो बच्चों को बेहद पसंद आता है। विनीता कुमारी ने विद्यालय प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि आप vvm.org पर जाकर विद्यालय का रजिस्ट्रेशन कर अधिक से अधिक बच्चों को इस प...