कानपुर, अप्रैल 27 -- कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के स्कूल ऑफ आर्ट, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेस और स्कूल ऑफ टीचर एजुकेशन की ओर से 29 अप्रैल, मंगलवार को सतत विकास के लिए बहुविषयक दृष्टिकोण विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश विदेश से 150 से अधिक प्रतिभागी भाग लेकर भारतीय ज्ञान परंपरा के माध्यम से सतत विकास के समाधान निकाल कर प्रसारित करेंगे। विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि सतत विकास के लिए बहुविषयक दृष्टिकोण वर्तमान की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सतत विकास पर्यावरण के साथ सामाजिक, आर्थ‍िक और सांस्कृतिक पहलुओं को भी प्रभावित करता है। आर्ट्स, सोशल साइंसेस के क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों जैसे कंप्यूटर साइंस, हेल्थ साइंस के विशेषज्ञ भी शामिल होंगे जो कंप्यूटर एप्ल...