प्रयागराज, सितम्बर 18 -- ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर की ओर से आयोजित 26वें प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। प्रो. ऋषिकांत पांडेय ने कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा में ज्ञान, सत्य और मूल्य के रत्न निहित हैं। उन्होंने विद्वता और ज्ञान के अंतर को समझाते हुए कहा कि ज्ञान बताता है क्या कहना है, जबकि विद्वता यह बताती है कि कैसे, कब और कितना कहना है। प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर सिंह व डॉ. मनोज कुमार दुबे ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। देशभर से 70 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...