हल्द्वानी, दिसम्बर 16 -- नैनीताल l कुमाऊं विश्वविद्यालय में मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की ओर से भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर छह दिवसीय कार्यशाला दूसरे दिन भी जारी रहीl जिसमें शिक्षकों व शोधार्थियों को भारतीय ज्ञान को अपग्रेड करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ल कुविवि के हार्मिटेज भवन में आयोजित भारतीय ज्ञान परंपरा विषय कार्यशाला दूसरे दिन मंगलवार को मुख्य वक्ता मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन की डॉ. रुचिका सिंह व दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. प्रशांत रहे l कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या यू जोशी ने किया l कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. रीतेश साह ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य भारतीय ज्ञान प्रणाली की मूल अवधारणाओं, उसके अकादमिक महत्व और उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में व्यावहारिक एकीकरण को समझाना है।प्रशिक्षण से संकाय सदस्यों को भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित पाठ्यवस...