देहरादून, दिसम्बर 26 -- देहरादून। सुशासन दिवस के अवसर पर देवभूमि विचार मंच (प्रज्ञा प्रवाह-उत्तराखंड) की ओर से वैचारिक विमर्श विषय पर एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज, शिक्षा, मीडिया, तकनीक एवं शोध क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की विषय प्रस्तावना डॉ. रवि शरण दीक्षित ने रखी। उच्च शिक्षा उन्नयन परिषद उत्तराखंड के उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने उच्च शिक्षा, वैचारिक प्रशिक्षण और सुशासन के परस्पर संबंधों पर बोलते हुए कहा कि युवाओं में बौद्धिक अनुशासन और नैतिक मूल्यों का विकास समय की मांग है। उन्होंने विश्वास जताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 इस दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएगी। प्रज्ञा प्रवाह के संयोजक भगवती प्रसाद राघव ने कहा कि प्रचार आयाम के माध्यम से विषय की मौलिकता को समाजहित, सांस्कृतिक...