मेरठ, फरवरी 24 -- मेरठ। लोहियानगर स्थित मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट(एमएसएम) में रविवार को एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल्स (एम्स) का 35वां वार्षिक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन का उद्घाटन एम्स अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया। उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार अविरल अद्वितीय और अनंत को समाहित करते हुए सम्मेलन की शुरुआत की। कन्वेंशन डायरेक्टर प्रो आरपी जुयाल ने उपनिषद का उदाहरण देते हुए कहा ज्ञान समझ सद्भव्य शांति का प्रतीक होना चाहिए। मुख्य अतिथि विजय साहू ने कहा एआई तकनीक और शोध क्षेत्र में नए परिवर्तन कर रहे हैं। इसकी मदद से मल्टीपल वर्क को अंजाम दिया जा रहा है। सम्मेलन में तीन पैनल की चर्चाएं आयोजित की गईं। पहले पैनल सत्र का नेतृत्व डॉ. उदय सालुंखे ने किया। डॉ. सुनील लुथरा, सौरभ अग्रवाल और डॉ. मिलिंद कुलकर्णी ने विचार प्रस्तुत किए। दूसरे पैनल क...