गोरखपुर, जून 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में 'इंडियन ट्रेडिशनल नॉलेज एंड ट्रेडिशन विषय पर सात दिवसीय ऑनलाइन वैल्यू एडेड कोर्स का उद्घाटन सोमवार को हुआ। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय बलरामपुर के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम भारतीय ज्ञान परंपरा के अनुरूप प्रशिक्षित हों। यह परंपरा वैज्ञानिक दृष्टिकोण, तथ्यपरक सिद्धांत और सूत्रों की गहन प्रणाली पर आधारित है, जिसे वैश्विक संदर्भ में स्थापित करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजवंत राव ने की। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में जीवन के सभी पहलुओं का समन्वित समावेश है। विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि भा...