रांची, अप्रैल 10 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। उषा मार्टिन विवि अनगड़ा में गुरुवार को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संप्रेषण विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय ज्ञान प्रणाली प्रकोष्ठ के सौजन्य से किया गया। मुख्य वक्ता बीआईटी मेसरा के मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक मृणाल कुमार पाठक ने भारत की सनातन परंपरा की गहराई से परिचित कराया। कुलपति प्रो मधुलिका कौशिक ने विद्यार्थियों को भारतीय जड़ों से जुड़ने और पारंपरिक ज्ञान को अपनाने की प्रेरणा दी। कुलसचिव डॉ अनिल कुमार मिश्र ने छात्रों को इस अमूल्य धरोहर को समझने और आत्मसात करने का आह्वान किया। डीन अकादमिक्स डॉ बीएन सिन्हा ने कहा कि आज की शिक्षा को समृद्ध और मूलभूत बनाने के लिए भारतीय ज्ञान परंपरा को प्रत्येक छात्र तक पहुंचाना आवश्यक है। मौके पर डॉ अनुपमा वर्मा और डॉ श...