अयोध्या, अगस्त 19 -- इसके चलते शताब्दी वर्ष के लिए संघ ने व्यक्ति, समाज एवं संगठन में व्यापक परिवर्तन लाने के उद्देश्य से "पंच परिवर्तन " की महत्वपूर्ण योजना प्रस्तुत की है। इन पंच प्रत्ययों का उद्देश्य संघ के आंतरिक सांगठनिक चरित्र और कार्यशैली को मजबूत करना है। साथ ही भारतीय ज्ञान परंपरा, सनातन धर्म और राष्ट्रीय सुरक्षा को अधिक मजबूत बनाना है। इसका उद्देश्य समाज में सामाजिक समरसता और अधिक सहभागितापूर्ण और राष्ट्र केंद्रित वातावरण बनाना है। यह पहल समसामयिक परिप्रेक्ष्य में अत्यधिक उपयोगी, प्रासंगिक एवं महत्वपूर्ण हैं। कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह रमाशंकर, विभाग प्रचारक कृष्ण चंद, सह विभाग प्रचारक शैलेन्द्र, विभाग सेवा प्रमुख बालेन्द्र, व्यवस्था प्रमुख केदारनाथ, अयोध्या ग्रामीण के संघ चालक श्यामाचरण, अयोध्या महानगर के संघचालक विक्रमा प्रस...