रिषिकेष, नवम्बर 10 -- श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में भारतीय ज्ञान परम्परा उत्कृष्टता केन्द्र के तत्वावधान में व्याख्यान का आयोजन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को भारतीय ज्ञान परम्परा, वेद एवं उपनिषदों की जानकारियां दीं। सोमवार को श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋशिकेश के बीसीए विभाग में भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं परंपरा विषय पर आयोजित व्याख्यानमाला का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रो. एमएस रावत ने किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत भारतीय शिक्षा व्यवस्था में निहित मूल्यों और परम्पराओं को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से विभिन्न पाठ्यक्रमों में भारतीय ज्ञान प्रणाली को शामिल किया गया है। भारतीय ज्ञान परम्परा वैज्ञानिकता, नैतिकता और आध्यात्मिकता का समन्वित रूप है, जिसे आज की पीढ़ी में पुनर्स्थापित करना आवश्यक है। भारतीय ज्ञ...