बरेली, अक्टूबर 13 -- भारतीय जैन मिलन क्षेत्र संख्या तीन की द्वितीय कार्यकारिणी सभा रविवार को अहिच्छत्र पारसनाथ दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान पारसनाथ के चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन के साथ वीर चंद्र मोहन जैन, अति वीर प्रदीप जैन, वीर संदेश जैन, वीरांगना चेलना जैन द्वारा किया गया। वीर कुशाग्र जैन ने मंगलाचरण स्वरूप णमोकार महामंत्र का पाठ किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष वीर संदेश जैन, क्षेत्रीय महामंत्री वीर विशाल जैन, क्षेत्रीय मुख्य शाखा संयोजक वीर संभव जैन द्वारा अहिच्छत्र कार्यकारिणी के संजय जैन को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अति वीर प्रदीप जैन ने संगठन में सक्रियता बढ़ाने, अधिक से अधिक लोगों को जैन मिलन से जोड़ने तथा शाखा स्तर पर सहभागिता बढ़ाने पर बल दिया। मुख्य शाखा संयोजक वीर संभव जैन ने कहा कि भारतीय जैन मिलन सबको ...