रुद्रपुर, मई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 21 से 26 मई तक जॉर्डन में आयोजित होने वाली 9वीं एशियन जु-जित्सु चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम में 31 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जिसमें ऊधमसिंह नगर के पांच खिलाड़ी भी शामिल हैं। जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ ऊधमसिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती ने बताया कि 27 अप्रैल को जु-जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से हल्द्वानी गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में नेशनल ओपन सिलेक्शन ट्रायल आयोजित हुआ। जिसने देश के 55 खिलाड़ियों ने अंडर 21 व एडल्ट्स आयु वर्ग के विभिन्न दमखम दिखा वहीं जिला कोषाध्यक्ष किशोर सिंह ने बताया कि ट्रायल में रुद्रपुर के क्षितिज सिंह अंडर-21 आयु वर्ग की (85 किग्रा) भार वर्ग की फाइटिंग और डूओ शो मिक्सड इवेंट्स, एडल्ट्स महिला वर्ग में 45 किग्रा भार वर्ग की नेवाजा, कॉन्...