वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महामना मालवीय मिशन की बीएचयू इकाई की तरफ से बुधवार को वैदिक विज्ञान केंद्र में मालवीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और महामना मालवीय मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. रमाशंकर दुबे ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज परिवर्तन के लिए महामना ने बीएचयू की स्थापना की। उनमें भारतीय जीवन मूल्यों के प्रति अगाध श्रद्धा थी। मुख्य वक्ता झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रो. जयप्रकाश लाल ने महामना के जीवन दर्शन पर चर्चा की। केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ महामना के कार्यों की चर्चा की। इस अवसर पर महामना पर निबंध, संभाषण और कंठस्थ गीता श्लोक पाठ के कनिष्ठ और...