विकासनगर, सितम्बर 10 -- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की ओर से अंबाड़ी में ग्रामीण महिलाओं के लिए चलाए जा रहे दस दिवसीय फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हुआ। समापन पर विधायक मुन्ना चौहान ने महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्र की निर्धन महिलाओं को संगठित, सशक्त, स्वावलंबी बनाकर उनके सशक्तीकरण की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जीवनशैली में महिलाओं की भूमिका सदैव अहम व अग्रणी रही है। हम जितने अधिक अवसर और सुविधाएं बहन-बेटियों को देंगे, वो समाज को कई गुना लौटाकर देंगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। समय के साथ शिक्षा, तकनीक और अन्य क्षेत्रों में उन...