पलामू, जुलाई 27 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष मोर्चा ने छह सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को विश्रामपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिनी धरना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद विजय रविदास व संचालन पूर्व मुखिया रविशंकर चौबे ने किया। जिला पार्षद विजय रविदास ने कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का हक मारकर उनकी शक्तियों को कम किया था जिसका सीधा असर ग्राम पंचायतों के विकास पर पड़ा। वर्तमान राज्य सरकार त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को उनका हक वापस दे, ताकि ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि विश्रामपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। अधिकारी से कर्मचारी तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुये हैं। मोर्चा के आग्रह के बाद भी बीडीओ व सीओ कार्यक्रम स्थल पर ज्ञापन ले...