संभल, अक्टूबर 8 -- भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में मंगलवार को संकल्प अभियान के तहत 'आत्मनिर्भर भारत-घटी जीएसटी मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार एवं हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी विषय पर विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षक विधायक डॉ. हरी सिंह ढिल्लो रहे। कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए जिलाध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह ने कहा कि जीएसटी में किए गए बदलावों से व्यापारियों और उपभोक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है। इससे मध्यमवर्गीय परिवारों और गरीबों को सीधा लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि हमें स्वदेशी अपनाकर घर-घर तक स्वदेशी वस्तुओं को पहुँचाना होगा, यही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में...