छपरा, जुलाई 23 -- गड़खा, एक संवाददाता। पूर्वी मंडल बीजेपी की बैठक बुधवार को मंडल कार्यालय चिंतामनगंज में हुई। मंडल अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी को देखते हुए कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिए 25 जुलाई को श्याम वाटिका गड़खा में कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में मंडल के पदाधिकारी, पंचायत के अध्यक्ष 25 की टोली में व सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता भाग लेकर आगामी चुनाव में सफलता के लिए चुनाव प्रबंधन, बूथ सशक्तिकरण, सघन जनसंपर्क अभियान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए रणनीति व सूक्ष्म प्रबंधन का गुर सीखेंगे। जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री...