रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- खटीमा, संवाददाता। कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत द्वारा सिख समुदाय को लेकर दिए गए कथित बयान के विरोध में सोमवार को सिख समुदाय व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया। इससे पूर्व भाजपाइयों ने लोनिवि से कोतवाली तक जुलूस निकाला। किसान आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तहरीर सौंपकर कांगेस नेता पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। किसान आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि कांग्रेस नेता ने पांच दिसंबर को एक जनसभा में सिख समाज को लेकर अभ्रद टिप्पणी की। उन्होंने सिख समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा कि सिख कौम का इतिहास सदैव बलिदान, सेवा, साहस और मानवता की रक्षा का रहा है। गुरू साहिबाजों की प्रेरणा से सिख समाज ने राष...