नई दिल्ली, जून 11 -- अमेरिका की वीजा नीतियों में आ रही सख्ती के ठीक उलट जर्मनी ने भारतीय छात्रों के लिए अपने दरवाजे और अधिक खोल दिए हैं। जर्मन राजदूत डॉ. फिलिप एकरमैन ने भारत में पढ़ाई की चाह रखने वाले युवाओं के लिए जर्मनी को स्थिर और भरोसेमंद साझेदार बताया है। उन्होंने नई दिल्ली में कहा, "हम भारतीय छात्रों का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हमने हमेशा स्थिरता दिखाई है न कि अचानक नीति परिवर्तन या अस्थिर रवैया अपनाया है।" यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका में वीजा नीति को लेकर सोशल मीडिया जांच जैसी कड़ी शर्तें प्रस्तावित हैं, जिससे छात्रों की चिंता बढ़ी है। आपको बता दें कि जर्मन राजदूत ने अमेरिका पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे देश में सोशल मीडिया नहीं खंगाला जाता है।जर्मनी क्यों है बेहतर विकल्प? राजदूत ने बताया कि इस समय जर्मनी में 50,0...