नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Google ने भारतीय छात्रों को एक शानदार तोहफा दिया है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल भारत में एलिजिबल कॉलेज स्टूडेंट्स को अपने एआई प्रो प्लान का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सब्सक्रिप्शन की कीमत 19,500 रुपये है। यह एआई प्रो प्लान गूगल के एडवांस्ड एआई टूल्स तक एक्सेस प्रदान करता है, जिनका उपयोग छात्र होमवर्क करने, लिखने और वीडियो बनाने में मदद के लिए कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत, 18 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र के भारतीय छात्र 12 महीनों के लिए Google AI Pro प्लान का फ्री एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। इस सब्सक्रिप्शन में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं, जैसे कि Gemini 2.5 Pro और Veo 3, जो इसका आइडियो-जनरेशन AI मॉडल है। इस प्लान में 2TB क्लाउड स्टोरेज के साथ मेल, डॉक्स और अन्य गूगल ऐप्स...