नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- भारतीय चुनाव आयोग इस समय बिहार के विधानसभा चुनावों को संपन्न कराने में व्यस्त है। मतदाताओं की संख्या के हिसाब से यह एक बड़ा चुनाव है, जिसमें कुल 7.5 करोड़ मतदाता शामिल होंगे। भारतीय निर्वाचन आयोग की इस सफल और सुगम प्रक्रिया की विश्व भर में धाक जम रही है। निर्वाचन आयोग की तरफ से गुरुवार को बताया गया कि भारती चुनावों की इस प्रक्रिया को करीब से जानने के लिए दक्षिण अफ्रीका के सांसदों ने भारत आने की पेशकश की है। निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने इस पूरी वाकये की जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के पास दक्षिण अफ्रीका से एक फोन आया था। यह फोन दक्षिण अफ्रीकी चुनाव आयोग के अध्यक्ष मोसोथो मोएप्पा का था, उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को बिहार चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी, और दक्षिण अफ्रीकी सांसदों के भारत आने...