प्रयागराज, अक्टूबर 18 -- नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की ओर से शनिवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में भगवान धनवंतरि की जयंती पर संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि विधायक हर्षवर्धन वाजपेयी ने कहा कि आयुर्वेद भारतीय चिकित्सा पद्धति की आत्मा है। प्राचीन से लेकर आज तक इस चिकित्सा विधा से उपचार करके लोगों के जीवनशैली में निरंतर सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान खोले जाने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि डॉ. जीएस तोमर ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य होना चाहिए। हमारी सनातन संस्कृति सभी प्राणियों के कल्याण की बात करती है। विशिष्ट अतिथि सीएमओ डॉ. एके तिवारी ने कहा कि आयुर्वेद प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, इस विधा का वैश्विक महत्व है। हमें स्वस्थ और सशक्त की दिशा में प्रयास करना चाहिए। संयोजक डॉ. अर...