जमशेदपुर, अगस्त 17 -- जमशेदपुर। स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय चंद्रवंशी विकास समिति ने बिरसानगर गुड़िया मैदान के समीप स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से हुई, जिसमें वीर शहीदों को नमन कर उनकी शहादत को याद किया गया।समिति अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने संबोधन में कहा कि एकता में ही ताकत होती है और समाज को आपसी भाईचारे व एकजुटता से आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस मौके पर संरक्षक रामेश्वर प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र सिंह, जगदंबा सिंह, अमरजीत चंद्रवंशी, मधुसूदन चंद्रवंशी, महेंद्र, चंदन, मितरंजन, विनोद, राजेश कुमार सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में समिति के सलाहकार अमरजीत चंद्रवंशी ने धन्यवाद ज्ञापन कर सभा का समापन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...