नई दिल्ली, मई 16 -- भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने अलीरजा फिरोजा और मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव के साथ रोमांचक टाइब्रेक प्लेऑफ मुकाबला जीतकर सुपरबेट शतरंज क्लासिक टूर्नामेंट अपने नाम किया। प्रज्ञानानंदा, वाचियेर लाग्रेव और फिरोजा नौ दौर के बाद 5.5 अंक लेकर बराबरी पर थे जिससे विजेता का फैसला त्रिकोणीय टाइब्रेकर से हुआ। टाइब्रेकर में पहली दो बाजियां ड्रॉ रहने के बाद प्रज्ञानानंदा ने तीसरी बाजी और खिताब जीता। आर प्रज्ञानानंदा आखिरी राउंड से पहले टूर्नामेंट में काफी आगे थे लेकिन लेवोन अरोनियन के खिलाफ उनके ड्रॉ ने फिरोजा और वाचियर-लाग्रेव को अपने अंतिम गेम जीतकर बराबरी करने का मौका दिया। टाईब्रेक में पहले दो गेम (प्रज्ञानानंदा-फिरोजा और वाचियर-लाग्रेव- फिरोजा) बराबरी पर खत्म हुए। तीसरे गेम में विनर मिला। प्रज्ञानानंदा ने शानदार प्रदर्शन ...