नई दिल्ली, मार्च 16 -- स्कोडा की हाल में ही लॉन्च हुई एसयूवी काइलाक मार्केट में धूम मचा रही है। बता दें कि बीते महीने यानी फरवरी, 2025 में स्कोडा काइलाक ने 3,600 यूनिट से ज्यादा कार की बिक्री की। हालांकि, इसी दौरान स्कोडा की प्रीमियम सेडान सुपर्ब को निराशा हाथ लगी। स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) को बीते महीने सिर्फ 1 ग्राहक मिले। इस तरह बिक्री में भी स्कोडा सुपर्ब लास्ट पोजीशन पर रही। आइए जानते हैं स्कोडा सुपर्ब के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से। यह भी पढ़ें- फटाक से लपक लो! सीधे Rs.1.89 लाख की छूट, किआ की इस नंबर-1 SUV पर बंपर डिस्काउंटइतनी है सुपर्ब की कीमत स्कोडा सुपर्ब के इंटीरियर में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए ग...